हरियाणा सरकार का आदेश सभी सरकारी कर्मचारियों की 10वीं व 12वीं की मार्कशीट की होगी जाँच

हरियाणा (Haryana) सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट (Marksheet) और सर्टिफिकेट (Certificate) की जांच करने का आदेश दिया है। सीबीआई (CBI) द्वारा एक फर्जी बोर्ड का खुलासा किए जाने के बाद हरियाणा सरकार ने यह फैसला लिया है। यह फर्जी बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ग्वालियर, मध्य प्रदेश के नाम से चल रहा था। इस फर्जी बोर्ड के द्वारा पूरे देश में सैकड़ों 10वीं और 12वीं के मार्कशीट और सर्टिफिकेट जारी किए गए थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने इस फर्जी बोर्ड का भंडाफोड़ किया था। इससे बड़ी संख्या में फ़र्ज़ी तरीके से नौकरी कर रहे अफसरों का पता चल सकेगा। साथी ही काबिल और साफ छवि वाले लोगों को मौका मिलेगा जो अभी तक वंचित थे।
सीबीआई के खुलासे के बाद हरियाणा की मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों और सभी विभागों के अध्यक्षों को कर्मचारियों के शैक्षणिक डॉक्यूमेंट जांच करने के दिए आदेश दिए हैं। फर्जी सर्टीकेट पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर की उचित कार्रवाई की जाएगी। फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर हरियाणा के तमाम कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वालों पर भी होगी कार्रवाई।