PM मोदी के साथ नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी की शानदार बैठक हुई

ट्विटर पर पीएम मोदी ने लिखा - नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई | मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है | हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की | भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है | उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं | गोयल ने शुक्रवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा था कि मैं अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार जीतने की बधाई देता हूं | आप सभी जानते हैं कि उनकी सोच पूरी तरह वाम की ओर झुकाव वाली है |
भाजपा नेता ने कहा कि बनर्जी ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित ‘न्याय' योजना का समर्थन किया और भारत की जनता ने उनकी सोच को नकार दिया | अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना या न्यूनतम आय योजना तैयार करने में कांग्रेस की सहायता की थी जिसके तहत सबसे ज्यादा गरीब 20 फीसदी परिवारों को साल में 72000 रुपये की सहायता देने का वादा किया था | इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की घोषणापत्र में 'न्याय योजना' को प्रमुखता दी गई | हालांकि चुनावों में पार्टी को बुरी तरह हार देखनी पड़ी | अभिजीत बनर्जी ने कहा था कि हम कई राज्य सरकारों के साथ काम करते हैं, उनमें से कई बीजेपी की सरकारें हैं | हमने गुजरात प्रदूषण बोर्ड के साथ भी काम किया जब नरेंद्र मोदी वहां के मुख्यमंत्री थे और वास्वत में वह बेहतरीन अनुभव था | बनर्जी ने यह भी कहा कि मैं कहूंगा कि वो सबूतों के साथ जुड़ने को इच्छुक थे और उन्होंने अनुभव के आधार पर नीतियों को लागू भी किया |