चीन का दम निकाला
Medhaj News 15 Aug 19,00:08:55 Entertainment

हांगकांग एक ऐसा देश जिसे बचपन से हम सब एक स्टालिस्ट देश मानते थे , आज जिस पर चीन का आधिपत्य है। हांगकांग में हुये आंदोलन के नेता 23 वर्षीय जोशुआ वांग ने अमेरिका से हस्तक्षेप करने के लिए निवेदन क्या हैं क्योंकि चीन ने आदेश दिया है कि इस नेता पर केस चीन में चलेगा जिससे वहां की आम जनता सड़क पर है,चीन ने सभी नेताओं का केस हांगकांग की जगह चीन में चलाने को कहा है क्योंकि चीन इस लड़के की बढ़ती लोकप्रियता और लोगो में इसकी पहुँच से परेशान है।
ये चीन की सभी गलत नीति का खुलकर विरोध करता है। चीन को डर है कहीं हांगकांग उसके हाथ से न निकल जाये क्योकि हॉंगकॉंग में आज़ादी की आवाज़ आने लगी है। हॉंगकॉंग के हालात पाकिस्तान द्वारा धोखे से कब जाये कश्मीर जैसी है जो कि भारत का है, मगर चीन का आर्थिक लाभ वहां से काफी है। हांगकांग जल्दी आज़ादी कि लड़ाई लडेगा |