रणवीर सिंह ने फिल्म 83 में अपने लुक की पहली झलक शेयर की

फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म में अपने लुक की पहली झलक शेयर की है, जिसमें वह बिल्कुल कपिल देव जैसे नजर आ रहे हैं। फैन्स भी उनके लुक से काफी इम्प्रेस दिखे अपने किरदार में डूब जाने वाले रणवीर इस फोटो में भी जान डालते दिख रहे हैं। कपिल देव जैसी स्टाइल के साथ ही उनके शानदार एक्सप्रेशन लुक को परफेक्ट बनाते दिखे। इस लुक को शेयर करते हुए ऐक्टर ने लिखा - मेरे स्पेशल डे पर पेश है हरियाणा का तूफान कपिल देव। रणवीर को बर्थडे विश करते हुए फैन्स ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की।
ज्यादातर यूजर्स ने कॉमेंट किया कि पहली झलक में उन्हें लगा कि यह फोटो कपिल देव का ही है। कुछ यूजर्स ने यह तक कॉमेंट किया कि लुक देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म शानदार होने वाली है। बता दें कि, फिल्म '83' भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे कपिल देव की जिंदगी पर बन रही बायॉपिक है। मूवी में कपिल का किरदार रणवीर निभा रहे हैं। इसमें उनके साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। शादी के बाद दोनों की साथ में यह पहली फिल्म होगी। इस मूवी को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।