भूमि ने जिम से एक ऐसी तस्वीर शेयर की है कि उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म दम लगाके हईशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म के लिए उन्होंने 32 किलो वजन बढ़ाया था। जिसके बाद भूमि ने अपने आपको पूरी तरह से फिट कर लिया। वो अक्सर वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब भूमि ने जिम से एक ऐसी तस्वीर शेयर की है कि उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए भूमि ने कैप्शन में लिखा कि- 'मानसिक शांति।' भूमि की ये तस्वीर उनके कई फैंस को रास नहीं आई। कुछ यूजर्स ने उनकी सरलता को लेकर दुहाई दी तो कुछ ने उन्हें सलाह दे डाली। एक यूजर ने लिखा कि 'मानसिक शांति अंदर से आती है, इस तरह इंस्टाग्राम पर शो ऑफ करके नहीं। एक यूजर ने लिखा कि 'सबको मीडिया अटेंशन चाहिए।' वहीं एक अन्य ने लिखा कि 'आप दिखाना क्या चाहती हो? भूमि पेडनेकर 18 जुलाई को 30 साल की हो गई हैं। भूमि ने अपने बर्थडे पर इस बार किसी तरह के जश्न का आयोजन न करके इस दिन अपनी अगली फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग जारी रखने का एलान किया। भूमि के इस फैसले को देखते हुए उनकी मां और बहन ने उनका जन्मदिन लखनऊ में ही मनाने का फैसला किया। दम लगाके हईशा की कामयाबी के बाद तीन साल में चार हिट फिल्में दे चुकीं भूमि पेडनेकर इस दौर की सबसे व्यस्त अभिनेत्री हैं। उनकी फिल्म सांड की आंख की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बाला का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे में भी उनका दमदार रोल है। करण जौहर की भूत फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म द हॉन्टेड शिप में वह विकी कौशल के साथ हैं और इन दिनों कार्तिक आर्यन के साथ भूमि लखनऊ में शूट कर रही हैं |