Bigg Boss में इस वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शहनाज गिल के होश उड़ा दिए

सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में इन यूं तो अक्सर चर्चित चेहरे ही एंट्री लेते हैं, लेकिन शनिवार को घर में हुई एक वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर की पुरानी कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के होश उड़ा दिए हैं | जी हां, शनिवार को पंजाबी सिंगर-मॉडल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने बिग बॉस में एंट्री ली है और उनके इस घर में आने से शहनाज गिल के होश उड़ गए हैं | आलम ये है कि शहनाज अपना आपा ही खो बैठी हैं और अब खुद घर से बाहर निकलने के लिए हंगामा मचा रही हैं | दरअसल हिमांशी और शहनाज के बीच घर में आने से पहले ही जबरदस्त झगड़ा हो चुका है जो मीडिया में काफी सुर्खियों रहा था | कुछ समय पहले भी हिमांशी के घर में आने की खबरें आ रही थीं लेकिन तब खुद हिमांशी ने बिग बॉस के घर को अपने संस्कारों के खिलाफ बता कर अपनी एंट्री की बात से मना कर दिया था | आज रविवार के एपिसोड में हिमांशी को देख, शहनाज आग-बबूला होने वाली हैं | इतना ही नहीं घर के सभी सदस्य उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह गुस्से में माइक, तक फेंक देती हैं | आप भी देखिए वीडियो | आपको बता दें कि हिमांशी के इस शो में आने पर काफी हंगामा होने की उम्मीद है | दरअसल बिग बॉस के घर में पहले से मौजूद पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की कुछ समय पहले हुई लड़ाई काफी खबरों में रही थी | इन दोनों एक्ट्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे | जिसमें यह एक-दूसरे को भला-बुरा कह रही थीं | अब घर में पहली बार हिमांशी और शहनाज का आमना-सामना होने जा रहा है |