केबीसी के कर्मवीर एपिसोड में हिमा दास और दुती चंद ने अपने करियर के बारे में बात की

युवा एथलीट हिमा दास (Hima Das) शुक्रवार को दुती चंद (Dutee Chand) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ कौन बनेगा करोड़पति 11 में शामिल हुईं | अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मेजबानी वाले इस शो में वह केबीसी (KBC) कर्मवीर एपिसोड के तहत नजर आईं | इसमें उन्होंने सहवाग के साथ मिलकर पैसे भी जीते और अपने करियर के बारे में भी बात की | हिमा, दुती और सहवाग ने शो में साढ़े 12 लाख रुपये जीते | आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हिमा दास का बचपन काफी गरीबी में बिता था | उनके पास रेस वाले जूते भी नहीं हुआ करते थे, लेकिन बाद में अपने खेल से उन्होंने न केवल नाम कमाया बल्कि आज वह एडिडास जैसी स्पोर्ट्स का सामान बनाने वाली कंपनी की ब्रैंड एंबेसेडर भी हैं | हिमा दास अभी पीठ की चोट के चलते रेसिंग ट्रैक से दूर हैं | उन्होंने केबीसी में बताया कि वह जल्द ही इस चोट से उबर जाएंगी और वापसी करेंगी | अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में जगह बनाने की तैयारी करेंगे |
हिमा दास पिछले दिनों यूरोप में तैयारी कर रही थीं और वहां उन्होंने कुछ ही दिनों में कई गोल्ड मेडल जीते थे | अपने परिवार की बात होने पर हिमा दास ने बताया कि उनकी मां बीमार थी लेकिन वह उनके पास नहीं थीं, क्योंकि वह देश के लिए बाहर गई हुई थी | वह इंडिया का नाम ऊंचा करना चाहती थी इसलिए खेल रही थी | पीछे मां बीमारी से जूझ रही थी | ऐसा कहते हुए वह रोने लगीं | यह देखकर सहवाग और बिग बी भी इमोशनल हो गए | हिमा दास ने बताया कि वह खेल की दुनिया में इंडिया का तिरंगा लहराना चाहती हैं | जब भी उन्हें इंडिया का नाम सुनाई देता है तो काफी गर्व होता है | इस दौरान हिमा दास ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि आप इस उम्र में इतना काम कैसे कर लेते हैं तो बिग बी झेंप गए, लेकिन बाद में संभलते हुए उन्होंने कहा कि काम करते रहने से प्रेरणा मिलती है | वहीं सीनियर बच्चन ने भी खेल से जुड़ा एक वाकया बताया कि जब पीटी ऊषा 1984 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक खेलों में फाइनल में हिस्सा ले रही थीं तब वे स्टेडियम में मौजूद थे | पूरे स्टेडियम में केवल दो ही भारतीय थे |