'पानीपत' के रिलीज़ पोस्टर में संजय दत्त दिखे अहमद शाह अब्दाली के नये लुक में

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' का नया पोस्टर सामने आया है। संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रूप में नजर आ रहे हैं। 'कांचा चीना' के बाद संजय दत्त का ये अगला खतरनाक रूप दर्शकों को दिखेगा। 'पानीपत' में संजय दत्त के अलावा अर्जुन कपूर, कृति सेनन, पद्मिनी कोल्हापुरी, जीनत अमान और मोहनीश बहल नजर आएंगे। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस बार संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली बने हैं। और,कांचा चीना के बाद संजय दत्त का ये अगला खतरनाक रूप दर्शकों को दिखेगा मशहूर निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में। पानीपत की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
रविवार को आशुतोष ने अपनी फिल्म का ट्रेलर खास लोगों के साथ साझा किया। शनिवार देर रात आशुतोष ने खुद तमाम सीनियर पत्रकारों और करीबियों को एक संदेश भेजकर बताया था कि फिल्म का ट्रेलर तैयार है और वह सबसे पहले इसे अपने बरसों से शुभचिंतक रहे लोगों को ही दिखना चाहते हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में रविवार की सुबह पहले सदाशिव राव भाऊ यानी अर्जुन कपूर आए, फिर आईं पार्वती बाई यानी कृति सैनन, लेकिन जब फिल्म में अहमद शाह अब्दाली बने संजय दत्त आए तो सबसे ज्यादा हलचल मची।