हाथियों पर फ़िल्म बनाने का सपना बॉलीवुड हीरो तुषार खन्ना

चुरमुरा स्थित हाथी संरक्षण गृह में पिया अलबेला और प्यार तूने क्या किया फिल्म के हीरो तुषार खन्ना पहुंचे। उन्होंने हाथियों को फल खिलाए और उनके साथ मस्ती की। इस दौरान खन्ना ने कहा कि यहां आकर ऐसा लग रहा है कि हम हाथियों के घर में आ गए हों। उन्होंने बताया कि मेरी तमन्ना है कि मैं रोमांटिक फिल्म बनाऊं और यदि आगरा स्थित ताजमहल को लेकर फिल्म बने तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। यह धरती श्रीकृष्ण भगवान की है | यहां आकर आदमी धन्य हो जाता है। उन्होंने कहा कि हाथी अधिकांश केरल के जंगलों में पाए जाते हैं। यहां कृष्ण की जन्मभूमि में हाथी खुश दिखाई दे रहे हैं।फिल्म अभिनेता ने कहा कि हर आदमी को जीव-जंतुओं से प्यार करना चाहिए। उन्होंने इंटरनेट पर देखा था और सुना था लेकिन यहां आने पर नजारा देख कर दिल को प्रसन्नता हुई। मौका मिला तो यहां हाथियों के साथ फिल्म बनाऊंगा। हर आदमी को जीव-जंतुओं के लिए कुछ बजट निकालना चाहिए।