कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को लेकर कमेंट किया

बॉलीवुड में ज्यादातर सितारे विवादों से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी कही गई बातें और खुलकर व्यक्त किए गए विचार परेशानी में डाल देते हैं | हाल ही में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को लेकर कमेंट किया था | उन्होंने तापसी को कंगना की 'सस्ती कॉपी' बताया था | रंगोली के इस कमेंट पर तापसी के कई दोस्तों ने प्रतिक्रियाएं दी | निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने रंगोली को ऐसी बातों से बचने की सलाह दी | अब खुद तापसी ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है | मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा कि इस कमेंट पर सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के कई दोस्त जवाब देना चाहते थे | लेकिन मैंने उनको रोका क्योंकि मैं इस बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहती | तापसी ने कहा, वो मेरे साथ नेपोटिज्म का कार्ड नहीं खेल सकती हैं, क्योंकि जहां मैं आज हूं, यहां अपने संघर्ष के बल पर पहुंची हूं |
तापसी ने आगे कहा - मैं किसी जुबानी जंग में नहीं पड़ना चाहती, क्योंकि मैं उनकी भाषा के स्तर पर नहीं जा सकती | मुझे नहीं पता था कि घुंघराले बालों पर कॉपीराइट लगता है, मैं ऐसे भी बालों के साथ पैदा हुई हूं और मेरे विचार पूरी तरह ईमानदार होते हैं | मैं इसके लिए कोई माफी नहीं मांगूंगी | कंगना कहती हैं कि वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं, शायद इसी वजह से उन्होंने मुझे ‘सस्ती कॉफी’ कहा | दरअसल, कंगना रनौत की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके बाद तापसी पन्नू ने अपने अंदाज में ट्रेलर की तारीफ की | लेकिन ये बात कंगना की बहन रंगोली को जमी नहीं | उसने ट्वीट कर तापसी को खरी-खोटी सुना दी | उनका कहना था कि कंगना का नाम लेकर तारीफ करनी चाहिए थी | रंगोली ने ट्वीट किया - कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चलाते हैं, मगर ध्यान दें कि वो कभी उसकी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम तक नहीं लेते | आखिरी बार जब मैंने तापसी जी को बोलते हुए सुना था तो वो कह रही थीं कि कंगना को दोगुना फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी होना बंद कर देना चाहिए |