एकता कपूर ने नागिन 4 का नया प्रोमो शेयर किया

टीवी पर 'नागिन' (Nagin) सीरियल से शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Moni Roy) तो इन दिनों बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं | लेकिन एकता कपूर (Ekta Kapoor) का यह सीरियल सुपरहिट हो चुका है | इस सीरियल के अब तक 3 सीजन काफी हिट रहे हैं और अब एकता इसका चौथा सीजन भी ला रही हैं | ऐसे में इस सीरियल का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस बार नागिन कौन होगा | यूं तो इसके लिए कई नाम सामने आ रहे थे लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है कि आखिर इस बार की 'नागिन 4' (Nagin 4) में कौन होगी | कलर्स और एकता कपूर ने सीरियल 'नागिन 4' का नया प्रोमो शेयर किया है | नए प्रोमों में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) नागिन के रूप में नजर आ रही हैं | खुद जैस्मिन ने भी यह प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है कि कई लोग उनसे पूछ रहे थे कि आखिर वह टीवी पर कब वापसी कर रही हैं | तो अब वह नागिन बनी नजर आएंगी | प्रोमो की शुरुआत जैस्मिन की जहरीली आंखों से होती है उसके बाद उनका चेहरा दिखाया जाता है | इस प्रोमो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा - नागिन की दुनिया में तुम्हारा स्वागत है जैस्मिन.. नागिन भाग्य का जहरीला खेल | बता दें कि इस सीरियल में अक्सर दो नागिनें साथ नजर आती हैं | जैस्मिन से पहले एक्ट्रेस निया शर्मा के इस शो से जुड़ने का खुलासा हो चुका है | हालांकि निया का लुक कैसा होगा इसकी झलक दिखाने वाला कोई प्रोमो अभी सामने नहीं आया है | वहीं एक्ट्रेस शायंतनी घोष के भी इस सीरियल से जुड़ने की खबरें आ रही हैं | एक्ट्रेस जैस्मिन इससे पहले सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' और 'दिल से दिल तक' में नजर आ चुकी हैं | इसके अलावा वह रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी दिखीं थीं |
Welcome to the world of Nagins. @jasminbhasin in and as NAGIN Bhagya ka zehreela Khel .... pic.twitter.com/Ybnz73H1d6
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) November 13, 2019