दंगल गर्ल जायरा वसीम ने एक्टिंग छोड़ी

राष्ट्रीय पुरस्कार विनर एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने रविवार को एक्टिंग फील्ड से अपना नाता तोड़ लिया है। इस बात की जानकारी जायरा के सोशल मीडिया अकाउंट से मिली है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। 18 साल की जायरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ''5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा। मेरी ये यात्रा काफी थकाने वाली रही, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं। मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है।18 साल की इस एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे 5 साल पहले लिए गए इस फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। उनको शोहरत और लोगों का प्यार मिला। हालांकि, उन्हें ये सब कभी नहीं चाहिए था। उन्होंने लिखा है, 'मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।' जायरा को लगता है कि फिल्म इंड्स्ट्री से जुड़ने पर वो अपने धर्म इस्लाम से दूर होती जा रही हैं। लेकिन वो बीते कुछ समय से खुद को समझाने की कोशिश कर रही थीं कि वो जो कर रही हैं वो सब सही है। लेकिन उन्हें आखिरकार समझ आ गया है कि अपने धर्म इस्लाम की बताई हुई राह पर चलने में वो एक बार नहीं बल्कि 100 बार असफल रहीं हैं।
जायरा ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि वो अपनी छोटी से जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं और वो बहुत सोच समझकर बॉलीवुड को अलविदा कहने का फैसला ले रही हैं। जायरा के इस फैसले से बॉलीवुड हस्तियों समेत उनके फैंन्स को भी झटका लगा है। जायरा के मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जायरा के फेसबुक अकाउंट को हैक किया गया है। जायरा ने 6 पन्नों की चिट्ठी जारी की है। जायरा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वह काम की तौर तरीके से खुश नहीं थीं, क्योंकि यह उनके विश्वास और धर्म के साथ हस्तक्षेप था।