बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे
Medhaj News 5 Nov 19,23:20:09 Entertainment

फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सोमवार को बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन लखनऊ पहुंचे। निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक अमित शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म में वे 50-60 के दशक के एक फुटबॉल खिलाड़ी व कोच की भूमिका में नजर आएंगे। अजय मंगलवार से सीतापुर के मिश्रिख में चल ही शूटिंग से जुड़ेंगे। शूटिंग 13 नवंबर तक चलेगी। फिल्म के लोकल लाइन प्रोड्यूसर इकबाल और जफर ने बताया कि 14 नवंबर से राजधानी में शूटिंग का दौर शुरू होगा।
ये शिड्यूल लंबा खिंच सकता है। शुरुआत पुराने लखनऊ की एक दर्जन से अधिक चर्चित लोकेशन से होगी। लखनऊ में 40 दिन की शूटिंग प्रस्तावित है। मालूम रहे कि लखनऊ और उसके आसपास की लोकेशन पर शूट होने वाली ये अजय देवगन की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे ‘ओमकारा’ और ‘रेड’ के लिए लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में शूट कर चुके हैं।