Hyundai ने बनाई चार पैरो से चलने वाली कार
Medhaj News 12 Jan 19 , 06:01:39 Business & Economy

Hyundai इस कॉन्सेप्ट पर तीन साल से काम कर रही है। कंपनी ने इसे Elevate Concept नाम दिया है। एलिवेट कॉन्सेप्ट एक मॉड्यूलर EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें विशेष स्थितियों के लिए अलग-अलग बॉडी को स्विच करने की क्षमता है। इसका उद्देश्य लोगों को उन स्थानों पर ले जाना है, जहां पहले कोई अन्य वाहन नहीं गया हो। ये कार अपने रोबोटिक पैरों से जोखिम भरे इलाके में चल या रेंग सकती है।
इसमें वील्ज के साथ चार मैकेनिकल पैर दिए गए हैं। ये वील्ज पैर के साथ भी चल सकते हैं और एक कार की तरह चलाने के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। कार पैसेंजर कंपार्टमेंट की पोजिशन को मेनटेन रखते हुए पैरों को बारी-बारी से चढ़ने या रेंगने के लिए इस्तेमाल करती है। चार पैरों वाली एलिवेट कार पांच फीट ऊंची दीवार पर भी चढ़ सकती है।