फिल्म सब कुशाल मंगल का ट्रेलर रिलीज
Medhaj News 3 Dec 19 , 06:01:39 Business & Economy

बॉलीवुड अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म 'सब कुशल मंगल' (Sab Kushal Mangal) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर में अक्षय खन्ना, प्रियांक शर्मा और रीवा किशन नजर आ रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'सब कुशल मंगल' की कहानी बिहार में प्रचलित 'पकड़ौआ विवाह' पर आधारित है। 'पकड़ौआ विवाह' में पहले लड़के का अपहरण कर लिया जाता है और फिर उसे घर ले जाकर उसकी शादी करा दी जाती है।
इस फिल्म में अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा किशन की यह डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण विश्वनाथ कश्यप कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म से प्राची नितिन मनमोहन भी बतौर निर्माता बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल 3 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।