पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश
Medhaj News 13 Feb 19 , 06:01:39 Business & Economy

राजस्थान के पोखरण में शाम 6:10 बजे मिग-27 लड़ाकू विमान क्रैश यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और जैसलमेर से उड़ा था | हालांकि समय रहते पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे | दुर्घटना से विमान का मलबा करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गया | वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिये हैं | यह विमान आगामी 16 फरवरी को भारतीय वायुसेना के फायर पावर डेमोन्स्ट्रेशन के लिए ट्रेनिंग मिशन में था |
वायुसेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया हैं | उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं | जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक किरण कांग ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है | पुलिस की एक टीम वायुसेना अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है | उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया है |