सीबीडीटी- रिटर्न फाइल करने पर कोई व्यापक बदलाव नहीं

सोशल मीडिया पर आ रही है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से जुड़ी खबरों का खंडन करते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने साफ कहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया है | आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में खबरें आ रही थी कि आई टीआर फॉर्म्स में 'व्यापक बदलाव' किए गए है, जिससे टैक्सपेयर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | CBDT का कहना है कि इन फॉर्म्स यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के अपडेशन से रिटर्न फाइल करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा | बयान में यह भी कहा गया है कि अभी तक 1.31 करोड़ लोगों ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया है |
आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है | सीबीडीटी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'एक अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद आईटीआर-2 तथा आईटीआर-3 सहित किसी भी आईटीआर फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है | सोशल मीडिया में खबरें थीं कि 11 जुलाई को आईटीआर फॉर्म में किए गए व्यापक बदलाव के बाद आईटीआर-2 (ITR-2) तथा (ITR-3) में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में करदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | सीबीडीटी ने कहा - सॉफ्टवेयर यूटिलिटी अपडेट एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और इलेक्ट्रॉनिक रूप से रिटर्न दाखिल करने में करदाताओं की सहूलियत के लिए उनके फीडबैक के आधार पर इसे लगातार अपडेट किया जाता है |