इन यूज़र्स को jio ने दी कॉल मुफ्त की सुविधा

Reliance Jio ने इस हफ्ते ही अन्य नेटवर्क पर आउटगोइंग वॉयस कॉल्स के लिए शुल्क लेने का ऐलान किया था। इस वजह से मुफ्त कॉल के दावे के साथ टेलीकॉम मार्केट में उतरी इस कंपनी की आलोचना भी हुई। अब रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि चुनिंदा जियो सब्सक्राइबर्स गैर-जियो नेटवर्क पर अभी मुफ्त ओउटगोइंग वॉयस कॉल का लुत्फ उठाते रहेंगे। यह सुविधा उन जियो ग्राहकों के लिए है जिन्होंने 9 अक्टूबर या उससे पहले रीचार्ज कराया है। कंपनी ने पहले बताया था कि नया वॉयस कॉल चार्ज TRAI के इंटरकनेक्ट यूज़ेज चार्ज के कारण लाया गया है। यह चार्ज दो अलग नेटवर्क के बीच आउटगोइंग कॉल के लिए है। वॉयस कॉल के लिए शुल्क लेने के बदले में कंपनी ने अपने ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा देने का भी ऐलान किया है। जियो हर 10 रुपये के लिए 1 जीबी डेटा देगी। Reliance Jio ने एक ट्वीट के ज़रिए ऐलान किया है कि जिन ग्राहकों ने 9 अक्टूबर या उससे पहले अपने जियो नंबर को रीचार्ज कराया है। उन्हें मुफ्त आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा मिलती रहेगी।
लेकिन यह सुविधा सिर्फ मौज़ूदा रीचार्ज प्लान की वैधता पर उपलब्ध रहेगी। ऑफ-नेट वॉयस कॉल्स के लिए रिलायंस जियो ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए चार आईयूसी टॉप-अप वाउचर्स पेश किए हैं। ये 10 रुपये से 100 रुपये के बीच के हैं। जियो ने कहा है कि आईयूसी टॉप अप वाउचर के बदले में ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा, ताकि ग्राहकों को अतिरिक्त टैरिफ नहीं देना पड़े। इसके अलावा पोस्टपेड जियो ग्राहकों को ऑफ-नेट डेटा आउटगोइंग कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लगेगा। पोस्टपेड ग्राहकों को भी अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। आपको बता दे कि Reliance Jio ने भरोसा दिया है कि आउटगोइंग ऑफ नेट कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट का शुल्क तब तक लिया जाएगा जब तक ट्राई आईयूसी को पूरी तरह से रद्द ना कर दे। गौर करने वाली बात है कि ट्राई ने 1 जनवरी 2020 तक जीरो टर्मिनेशन चार्ज का लक्ष्य रखा है। अगर ऐसा होता है तो इस तारीख के बाद ग्राहकों को ऑफ-नेट वॉयस कॉल्स के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।