सोने और चांदी की कीमतों में कमी आई

नवंबर महीने में लगातार दूसरे दिन सोने (Gold Price Today) की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है | कमजोर ग्लोबल ट्रेंड की वजह सोने का दाम लुढ़क गया | बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Spot Prices) 301 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया है | वहीं, सोने की तरह चांदी की कीमतों (Siver Prics) में भी कमी आई है | चांदी का भाव 906 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गया है | बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 39,171 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 38,870 रुपये पर आ गए हैं | अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,486 डॉलर और चांदी 17.54 डॉलर प्रति औंस रही | दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी की कीमतें 906 रुपये गिरकर 46,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं |
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि कमजोर ग्लोबल ट्रेंड की वजह से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों गिरी | अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने की कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में दबाव बना | वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्थिक नरमी और स्थानीय स्तर पर ऊंची कीमतों की वजह से भारत की सोने की मांग पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में 32 फीसदी गिरकर 123.9 टन पर आ गई है |