कांग्रेस-एनसीपी का शिव सेना को समर्थन, उद्दव ठाकरे बन सकते है महाराष्ट्र सीएम

दिनभर चली बातचीत के दौर के बाद लगभग तय हो चुका है कि महाराष्ट्र में शिवसेना+एनसीपी की सरकार बनेगी. इस सरकार में कांग्रेस बाहर से समर्थन देगी। कांग्रेस और एनसीपी की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य और एकनाथ मिलकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एनसीपी ने फैक्स के जरिए राजभवन को सूचित कर दिया है कि वह शिवसेना की सरकार को समर्थन करेगी। वहीं सोनिया गांधी के आवास से उद्धव ठाकरे को सूचित कर दिया गया है कि कांग्रेस शिवसेना+एनसीपी सरकार को बाहर से समर्थन देगी।
शिवसेना (Shiv Sena) को सपोर्ट करने को लेकर सोनिया गांधी (Sonia gandhi) के आवास पर बुलाई गई बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं के अलावा अहमद पटेल और एके एंटनी जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। इस बैठक में तय हुआ है कि कांग्रेस (Congress) बाहर से समर्थन करेगी। इस फैसले को लेने से पहले सोनिया गांधी (Sonia gandhi) ने उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की। साथ ही सोनिया ने जयपुर में ठहरे हुए महाराष्ट्र के कांग्रेस (Congress) विधायकों से भी बातचीत कीं।
यहां आपको बता दें कि शिवसेना (Shiv Sena) के 56, राष्ट्रवादी कांग्रेस (Congress) (एनसीपी) के 54 और कांग्रेस (Congress) के 44 विधायक हैं। तीनों दल मिलकर महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने की तैयारी में है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है, जबकि इन तीनों दलों को मिलाकर यह आंकड़ा 154 तक पहुंचता है। इसके अलावा इन्हें सात निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।