टिकटॉक के शौकीन हैं तो भूलकर भी मत करना ये गलती, जाना पड़ेगा जेल

टिकटॉक के शौकीन हैं तो भूलकर भी मत करना ये गलती, जाना पड़ेगा जेल दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में युवकों ने बाइक (Bike) पर सवार होकर रिवाल्वर लहराते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट पर अपलोड कर दिया | जब मल्हारगढ़ पुलिस को ध्यान में आया कि यह वीडियो इसी क्षेत्र का लगता है तो उन्होंने टिकटॉक बनाने वाले युवक के हाथ पर लिखे नाम और बाइक पर पेट्रोल की टंकी के ऊपर बने सफेद पट्टे के आधार पर टिकटॉक बनाने वाले युवकों की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया |
पकड़े गए युवकों के पास से टिकटॉक बनाने के उपयोग में लाए गए 3 जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है | दोनों युवकों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है | टिक टॉक बनाने वाले युवक का नाम कान्हा उर्फ कन्हैयालाल और दूसरा युवक राहुल है | राहुल के हाथ पर उसका नाम गुदा हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने आसानी से उसकी पहचान कर ली | साथ ही जिस सड़क पर वीडियो बना रहे थे उसकी लोकेशन भी पुलिस ने पहचान ली और उसी के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है | पकड़े गए युवक कान पकड़कर अब माफी मांग रहे हैं और दोबारा ऐसी हरकत न करने की बात कर रहे हैं |