ऐसा कुत्ते का पिल्ला मिला जिसकी नाक पर पूंछ उगी हुई

अमेरिका (America)के मिसौरी(Missouri) में एक ऐसा कुत्ते का पिल्ला मिला है जिसकी नाक पर पूंछ उगी हुई है | यह मिसौरी की सड़कों पर दिखा और इसे एक बचाव अभियान दल ने वहां से उठाया | वेबसाइट डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिसौरी स्थित एक बचाव अभियान दल जो कुत्तों की मदद के लिए जानी जाती है, उसने एक सड़क से इस कुत्ते का रेस्क्यू किया और इसे नरवाल नाम दिया | यह पिल्ला दस महीने का बताया जा रहा है |(America) जिस मिशन ने इस कुत्ते का रेस्क्यू किया है उसके संस्थापक रोशेल स्टीफन ने बताया कि यह सचमुच जादुई चीज है जिसे आपने कभी देखा है |
उन्होंने कहा कि हम उसे पाकर बहुत खुश हैं | रिपोर्ट के मुताबिक इसके बारे में सूचना मिलते ही लोग नरवाल (Narwal) नामक इसे पिल्ले को देखने पहुंच रहे हैं और उसके साथ खेल रहे हैं | लोगों और बच्चों को यह काफी पसंद आ रहा है और उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं | रोशेल ने यह देखने के लिए पिल्ले का पशु अस्पताल में एक्स-रे कराया कि कहीं उस पूंछ में हड्डी तो नहीं है जो आगे चलकर दिक्कत खड़ी करे | उसके एक्सरे को देखकर डॉक्टर भी चकित रह गए | पता चला कि नरवाल की इस दूसरी पूंछ में कोई हड्डी नहीं है |